रजि. नं.: देवस्थान 256/79 सो. एक्ट./1973-74
॥ जय दधिमध्यै नमः ॥
श्री दधिमती माताजी मन्दिर समिति (प्रन्यास) रजि.
(अखिल भारतवर्षीय दाहिमा (दाधीच) ब्राह्मण महासभा के अन्तर्गत)
कार्यालय : दधिमती माताजी मन्दिर, गोठमांगलोद, तह. जायल (नागौर) राज.
Mo. 9831240957, Mail Id : rsdadhich2010@gmail.com
आजीवन सदस्यता आवेदन-पत्र
मैं एतदद्वारा निवेदन करता हूँ कि मुझे श्री दधिमती माताजी मन्दिर समिति (प्रन्यास) की आजीवन सदस्यता प्रदान की जाए। मैंने प्रन्यास के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है तथा मैं प्रन्यास के संविधान एवं उसके उद्देश्यों के प्रति पूरी आस्था एवं विश्वास रखता हूँ। मैं प्रतिज्ञा करता हूँ कि प्रन्यास द्वारा समय-समय पर पारित नियमों/ उपनियमों तथा प्रान्तीय प्रस्तावों / निर्णयों का पूर्ण सम्मान एवं परिपालना करूंगा।
बैंक के माध्यम से (बैंक का नाम, खाता संख्या, आईएफसी कोड नं.)
1. पंजाब नेशनल बैंक शाखा-जायल (नागौर)
खाता संख्या: 9821000100002982 IFSC : UNB0982100
2. स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा- मांगलोद (जायल)
खाता संख्या: 51069570314 IFSC : SBIN0031633